Yono SBI Account Kaise Bnaye नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत हैं जिंसमे आज हम बात करने वाले है की योनो एसबीआई अकाउंट बिना ब्रांच जाएँ कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाले है। जो व्यक्ति अपना योनो एसबीआई अकाउंट नहीं बना पाते हैऔर उन्हें बैंकों के चक्क्रर लगाने पड़ते है तो आज है यह आर्टिकल उन सभी ग्राकह के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
इस पोस्ट के पूरी जानकारी हम विस्तार क्ससे निचे देने वाले है आप इस पोस्ट को विस्तार से पूरा पढ़िए योनो एसबीआई अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसिस स्टेप बाय स्टेप इस लेख के माध्यम से देने वाले है। Yono SBI Account Kaise Bnaye
Yono SBI अकाउंट क्या है
YONO SBI अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO (You Only Need One) डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से खोला जाने वाला खाता है। यह एक ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा है, जो SBI ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है।
एसबीआई मोबाईल बैंकिंग एप के माध्यम से आप ऑनलाइन बेंकिग सर्विसेज का यूज कर सकते है और घर बैठे ही आप अगर अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में yono app को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आपको एप के लिए ओपन करना होगा, और एप के लिए परमिशन को allow करें, फिर आपने बैंक की सभी डिटेल्स को भरें और योनो में एसबीआई अकाउंट बना सकते है। Yono SBI Account Kaise Bnaye
यह बैंक अकाउंट आपकी सुविधाओं को सरल बना देता है, आप बिना बैंक गए पैसे निकल सकते है और डाल भी सकते है ट्रांसफर आदि कर सकते है। न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते और एटीएम पिन बना सकते है, बैंक डिटेल्स चेंज कर सकते है और मोबाइल बैंकिंग का यूज भी कर सकते है और योनो एसबीआई बेक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन भी कर कर सकते है।
Yono SBI अकाउंट कैसे बनाएं प्रक्रिया
Yono SBI Account Kaise Bnaye के लिए आपके लिए फ़ोन होना चाहिए और उससे नेट हो Yono SBI अकाउंट कैसे बनाएं इसकी पूरी प्रकिया निचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जिसको फॉलो कर के आप आसानी से Yono SBI का अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको उसमे सर्ज करना होगा योनो एप और डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद एप्प को ओपन करें और सभी मांगी गई परमिशन दे।
- इसके बाद आपको लेट’स गेटस स्टार्टस या रजिस्ट्रेशन नाओ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने ये दो Existing SBI Customer और New To SBI इसमें से आपको Existing SBI Customer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वाले सिम कार्ड के लिए सलेक्ट करें और नेस्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके योनो एसबीआई मेसेज को allow करें।
- इसके बाद आपको क्रिएट योर एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंटिअल्स के निचे प्रोसीड के ऑप्सन पर क्लिक करें।
- अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे इसमें से आपको अपने हिसाब सेऑप्शन को सलेक्ट करना है यदिआपके पास एटीएम कार्ड है तो आप रजिस्ट्रेशन फॉर योनो विथ माय एटीएम कार्ड या रजिस्टर विथ अकाउंट नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करें के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और जन्म तारीख भरे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके बैंक कहते में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको दर्द करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
- अब सेलेक्ट ट्रांसक्शन राइट्स में आपको full के ऑप्शन को सलेक्ट करना और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एटीएम कार्ड के बाद के 6 अंको को भरें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक और पेग ओपन होगा जिसमे आपको एटीएम कार्ड का पिन दर्ज करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेग में एसबीआई का यूज़रनेम और पॉसवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको पहले यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा।
- पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए आपको रे इंटर पासवर्ड करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको फिर से वही पासवर्ड दर्ज करना होगा,और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको 6 अंकों का MPIN बनाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको सेट MPIN के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Consent to Use MPIN देनी होगी और आपके लिए टीम एंड कन्डीशन्स पड़े और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अपने खाते के लिए अपनी पसंद का एक स्थायी MPIN सेट करें नया MPIN दर्ज करें पुष्टि करने के लिए नया MPIN दर्ज करने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब MPIN बनाने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते है आपके मोबाईल में योनो एसबीआई लॉगिंग ओपन हो जायगी।
Yono SBI अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
योनो एसबीआई अकाउंट बनाने के लिए आपके लिए आपको इन जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़त सकती है जो निचे दिए गए हैं।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- एटीएम कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- नेट बैंकिंग
- ईमेल आईडी
- इंटरनेट
- अन्य दस्तावेज
बैंक से योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बैंक से Yono SBI रजिस्ट्रेशन कैसेकरें इसकी पूरी प्रकिया निचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है।
- सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- इसके बाद रजिस्टेशन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें जैसे, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आदि दर्ज करें।
- अब आपको योनो का पासवर्ड और यूजरनेम रखना होगा और उसे दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें,और फॉर्म के लिए जमा करें और आपका रजिस्ट्रेशन हो जायगा।
- इसके बाद आप यूजर और पासवर्ड की मदद से योनो एप्प का उपयोग कर पायगे और लॉगिंग हो जायगा आपका योनो एप्प।
जरुरी बात – इस प्रकार से आप नेट बैंकिंग की मदद से बैंक अकाउंट के अंर्तगत योनो एसबीआई अकाउंट बना सकते है, फिर भी आपको कोई भी किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और आपको कुछ परमीशन दिया जायगा फिर आप आराम से अकाउंट बना सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।
इन्हें भी पढ़िए –
EWS प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें यहां से जाने पूरी जानकारी।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Yono SBI Account Kaise Bnaye के बारे में जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Yono SBI Account Kaise Bnaye
उत्तर – YONO SBI (You Only Need One) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप बैंकिंग, निवेश, शॉपिंग, बीमा, और अन्य कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उत्तर – गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से “YONO SBI” ऐप इंस्टॉल करें।
उत्तर – लॉगिन को सुरक्षित रखने के लिए 6-अंकों का M-PIN सेट करें।
उत्तर – हाँ, आप “ATM कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन” विकल्प का उपयोग करके बिना इंटरनेट बैंकिंग के भी YONO SBI पर रजिस्टर कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या YONO SBI से नया बैंक खाता खोला जा सकता है?
उत्तर – हाँ, आप YONO SBI ऐप से “New to SBI” विकल्प का चयन करके डिजिटल बचत खाता खोल सकते हैं।