Votar ID Card Ghar par kaise mangaye : वोटर कार्ड फ्री में घर पर कैसे मंगाए जाने पूरी जानकारी

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत है जिसमे आज हम बात करने बाले है, वोटर आईडी घर पर कैसे मगवाये के बारे में। आज का यह आर्टिकल आप सब के लिए बहुत खास होने वाला है।

दोस्तों बिना किसी परेशानी के अब आप अपने घर पर ही वोटर आईडी कार्ड मगवा सकते है अब आपको बिना दफ्तर के चक्कर लगएं हुए ही आपको अपनी वोटर आईडी प्राप्त हो जायगी।

आपके लिए एक बहुत ही खुसी की बात है की सरकार ने आपके लिए वोटर हेल्पलाइन ऍप लांच कर दिया है जिसकी मदद से आप बिना कुछ परेशानी के घर पर ही फ्री में वोटर आईडी मगवा सकते हैं इस लेख में के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने जैसे,वोटर आईडी घर पर कैसे मगवाये सकते है।  Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

वोटर आईडी क्या है

वोटर आईडी कार्ड नागरिक की मतदाता की पहचान है जिससे यह साबित होता है की नागरिक के लिए मददाता करने का अधिकार हैं, जिसे मतदाता पहचान पत्र कहा जाता हैं। यह पहचान पत्र एक पहचान के रूप में काम करता है।

वोटर आईडी कार्ड घर पर कैसे मगवायें के लिए कुछ जरुरी बातें 

  • आपको बता दे की यह सेवा पूरी तहत से ऑनलाइन है जिसके लिए आपको एक मोबाईल या लेपटॉप की जरूरत पड़ती है और उसमे इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने चाहिए।
  • सभी वर्तमान वोटर धारक नागरिक इस सेवा में लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है। Votar ID Card Ghar par kaise mangaye
  • आवेदन करते समय आपको मोबाइल नंबर और वोटर आईडी नंबर और स्थाई पता आदि जानकारी सही से पता होने चाहिए।
  • इस सेवा में आवेदन करने के लिए आपको निर्धारिक शुक्ल का भुगतान करना होता है किसी क्षेत्र में शुक्ल भिन्न्य हो सकते है।

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye- जरुरी दस्तावेज 

वोटर आईडी कार्ड घर पर मगवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है जो निचे दिए हैं।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10वीं की मार्कसीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye – ऑनलाइन प्रक्रिया

अगर आप भी अपनी वोटर आईडी कार्ड को बिना किसी दफ्तर के चककर लगाए हुए वोटर आईडी को घर पर मगवाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेपों को फॉलो करना होगा। Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में व्राउजर को खोलना होगा।
  • उसके बाद सर्ज करें वोटर हेल्पलाइन एप्प और डाउनलोड करें।

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

  • अब आपके सामने वोटर हेल्पलाइन एप्प ओपन हो जायगा।
  • उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

  • अब आप अपना मोबाईल नंबर भरें, और अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऐप्प का डेशबोर्ड ओपन हो जायगा।

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

  • जहां आपको वोटर रजिस्टेशन का का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपको एक करेक्शन ऑफ एंट्रीज का ऑप्शन दिखाई देगा उसको चुने।
  • अब आपको स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जैसे, वोटर आईडी  (EPIC No) नबर,स्थाई पता, इत्यादि जानकारी भरे और Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें जो ऊपर दिए गए है।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  Votar ID Card Ghar par kaise mangaye
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी अच्छे से भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद और आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसको आगे के लिए सुरक्षित रख ले आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए जरूरत पड़ती है।

आवेदन की स्थति चैक करें

अपनी वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए निचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दी गई है जिसको फॉलो कर के आप आसानी से वोटर आईडी का आवेदन चैक कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल में Voter Helpline App लॉगिन करें।
  • अब ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस का विकल्प क्लिक करें।

Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

  • अब आप आवेदन फॉर्म से आवेदन संख्या प्राप्त की उससे सख्या को दर्ज करें।
  • अब आपके समाने आपके आवेदन फॉर्म की स्थति खुलकर आ जायगी।
  • आपको बता दे की आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने के अन्दर आपके पते पर पहुंच जाता हैं। लेकिन कुछ जगहों पर आपको यह प्रक्रिया 10 दिन के भीतर भी पूरी की जा सकती है।

इन्हे भी पढ़िए –

राशन कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें यहां से जाने पूरी जानकारी। 

किसान कार्ड फार्मर रजिस्ट्री कार्ड कैसे बनाये सभी राज्यों के यहां से जाने पूरी जानकारी।  

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं इस आर्टिकल मे दी गयी Votar ID Card Ghar par kaise mangaye के बारे में  जानकारी आप सभी के लिए हेल्पफुल रही होगी और यदि आपका फिर भी कोई इस लेख से सम्बंधित सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपकी मदद के लिए तैयार है। धन्यवाद

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न – Votar ID Card Ghar par kaise mangaye

प्रश्न – वोटर आईडी कार्ड मगवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं ?

उत्तर – वोटर आईडी कार्ड मगवाने के लिए जिन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ऊपर दिए गए है।

प्रश्न – वोटर आईडी कार्ड आने में कितना समय लगता है ?

उत्तर – वोटर आईडी कार्ड आने में 10 से 15 दिन लग जाते है।

Leave a Comment